बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत करना वासा गांव निवासी नागौ यादव के 25 वर्षीय पुत्र रुपेश यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि अपने घर से जाने के दौरान थाना क्षेत्र के कारू बाबा स्थान के समीप नहर पर नकाबपोश अपराधियों के द्वारा लूटपाट किया गया। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने उक्त व्यक्ति के पास से रखें 25 हजार रुपए 25 वर्षीय रुपेश यादव से छीनतई कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब 10 बजे 25 वर्षीय सुमित सिंह, 23 वर्षीय सुनील सिंह, 21 वर्षीय विकास कुमार, 45 वर्षीय राजनैति सिंह वार्ड नंबर 13 द्वारा घर से जाने के दौरान कारू बाबा स्थान के समीप नहर पर नकाबपोश अपराधी ने छिंताई किया। छिंताई के दौरान उक्त अपराधी के द्वारा मारपीट कर उक्त युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी दौरान खेत में काम कर रहे पंसी सिंह एवं होली सिंह को देखते हुए अपराधी भाग खड़े हुए। भागते भागते उक्त व्यक्ति का मोटरसाइकिल का चाबी लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दिए गए आवेदन पर जांच पड़ताल जारी है। जांच पड़ताल के दौरान दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।