पलटन साहनी / रिपोर्टर।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल सिंधिया प्रखंड कुंडल 1 वार्ड नंबर 7 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रूपम कुमारी के बदले पति बांटते हैं राशन और किरासन अधिक पैसा लेने के वजह से ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के अस्थल पर विरोध प्रकट किया है स्थानीय लोगों ने बताया पत्नी के बदले पति डीलर का काम करते हैं ।पोस मशीन से निकले बिल के मुताबिक अधिक पैसे लेते हैं ।
लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।स्थानीय लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिंधिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा से जांच करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया किरासन तेल का कीमत 24 के बदले ₹40 लिया जाता है गेहूं ₹2 रुपए चावल 3 रुपए के बदले 4 से ₹5 रूपए ले रहे हैं ।स्थानीय डीलर महिला डीलर होने के नाते पति को बैठाकर उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं ।जिससे लोगों में आक्रोश भर गया है।और स्थानीय लोगों ने उसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है
स्थानीय लोगों ने बताया अवैधानिक तरीके से डीलर के बदले गैर डीलर काम करते हैं ।उपभोक्ताओं के साथ विभिन्न तरीके से प्रताड़ित करते हैं ।
डीलर के पति विरजूसाह के प्रताड़ना से उपभोक्ता उग्र हो गए और रेट के मुताबिक पैसा लेने का आग्रह किया बावजूद इसके उपभोक्ता के साथ धक्का-मुक्की हो रहा है।
उपभोक्ता रंजीत महतो सुजीत कुमार राजेश कुमार संतोष कुमार अजीत कुमार इत्यादि लोगों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।