मोईनुल हक़/बेगूसराय / रिपोर्टर।
जीडी कॉलेज छात्रसंघ के महाविद्यालय प्रतिनिधि आरती कुमारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार सिंह को छात्र संगठन एआईएसएफ ने एक मांग पत्र सौंपा है।मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि लॉकडाउन अवधि में महाविद्यालय परिसर में सब्जी मंडी रहने के कारण गंदगी का अंबार हो गया है जिसे पूरी तरीके से साफ किए बिना एवं पूरे महाविद्यालय परिसर को सेनीटाइज किए बिना नामांकन कार्य शुरू किया जाना छात्रों के जीवन के लिए घातक होगा।संगठन के जीडी कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा जीडी कॉलेज परिसर में फैला व्याप्त गंदगी का अंबार कोविड-19 समेत दर्जनों बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है,हमारा संगठन किसी भी हाल में छात्रों को मौत के मुंह में नहीं जाने देगा जब तक जी डी कॉलेज कैंपस को पूरी तरीके से साफ-सफाई नहीं कर दिया जाता तब तक नामांकन कार्य नहीं शुरू किया जाना चाहिए।
इस संदर्भ में हमलोगों ने आज एक मांग पत्र प्रभारी प्राचार्य को सौंपा है अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो हम आंदोलन पर विवश होंगे।जीडी कॉलेज छात्र संघ के प्रतिनिधि अनंत कुमार ने कहा महाविद्यालय परिसर से सब्जी मंडी हटाया जाना आम छात्रों की जीत है। संगठन विशेष के लोग इसका राजनीतिक उपयोग कर रहे हैं, यह निम्न मानसिकता का परिचायक है। महाविद्यालय के पूरे कैंपस को सेनीटाइज किए बिना हम नामांकन कार्य नहीं शुरू होने देंगे,आम छात्रों के जीवन बचाने के लिए कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन से हम सीधी लड़ाई का रुख अख्तियार करेंगे।