Site icon Sabki Khabar

बाबा गंडकी नाथ की चमत्कार , मंदिर परिसर में बाढ़ के पानी घुसने के बावजूद भी बाबा पानी से हो जाते हैं ऊपर, मंदिर के चारों इर्द-गिर्द बाढ़ के पानी होने के बावजूद भी पुजारी कर रहे हैं बाबा की पूजा अर्चना।

के.के. शर्मा / रिपोर्टर / रोसड़ा।

समस्तीपुर: जिला के रोसड़ा स्थित  बूढ़ी गंडक नदी के उफान  से बाबा गंडकी नाथ धाम के चारों इर्द-गिर्द बाढ़ के पानी   आ जाने के कारण  मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी दिक्कतें हो रही है।

बता दें कि बाढ़ के पानी होने के वाबजूद  बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक दिन बाबा की सिंगार एवं पूजा अर्चना की जा रही है।
इस मंदिर में विराजमान बाबा गंडकी नाथ का महिमा अपरंपार हैं जो भक्त  यहाँ मानते मांगते उन्हें बाबा कभी निराश नहीं करते हैं  भक्तों की  मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए बाबा के दरबार में हमेशा बाबा के दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है बाढ़ के पानी आ जाने के बावजूद भी बाबा के दरबार में नाव के जरिए भक्तजनों बाबा के दर्शन करते हैं।

बाबा गंडकी नाथ धाम में सबसे बड़ी खासियत यह है कि बाबा के मंदिर में भी पानी प्रवेश कर जाए फिर भी बाबा पानी  के ऊपर ही दिखते हैं इस मंदिर में विराजमान बाबा गंडकी नाथ प्रत्येक साल बढ़ते हुए अपनी भक्तों को दर्शन देते हैं।
  स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रत्येक दिन सुबह शाम सिंगार होने के बाद जैसे ही मंदिर से पुजारी एवं श्रद्धालुओं निकल जाते हैं उसके बाद बाबा गंडकी नाथ शिवलिंग में नाग एवं नागिन लिपट कर बैठ जाते हैं ऐसा कई बार देखा गया है

इन दिनों बाबा गंडकी नाथ की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में हो रही है बाबा की महिमा को सुन बाबा की दर्शन में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

 

Exit mobile version