आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी गांव में नहीं बनी है अब तक सड़क।
Santosh Raj
राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत जाद्दू वासा के ग्रामीणों को एक आदद सड़क के लिए तरस रहे हैं। उक्त गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के करीब 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक आदद सड़क के लिए उक्त गांव के ग्रामीण बड़े बड़े पदाधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद भी दर दर की ठोकर खाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बलुवा सड़क से लेकर जद्दू वासा होते हुए विशु बाबा स्थान होते हुए हरिजन स्कूल तक करीब 3 किलोमीटर सड़क का स्थिति बद से बदतर हो चुका है। बाढ़ और बारिश का पानी उक्त सड़क पर चढ जाने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उक्त गांव के ग्रामीण उक्त सड़क को जलकुंभी के माध्यम से आवाजाही को चुस्त-दुरुस्त कर रहे हैं। उक्त गांव में यदि कोई भी महिला को प्रसव हो जाए तो एक सहारा खटिया है। जिन्हें चार व्यक्ति मिलकर मुख्य सड़क तक लाते हैं। उक्त गांव के ग्रामीण समाजसेवी शंकर सहनी, जदयू प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार, टुनटुन ठाकुर, मिथिलेश कुमार मंडल, गोपाल साह समेत दर्जनों ग्रामीण बाढ़ के पानी में प्रवेश कर के जलकुंभी को खींचकर उक्त सड़क पर दिया जा रहा है, ताकि रास्ते मैं आवाजाही करने में किसी भी तरह का परेशानी भुगतना ना पड़े। इस संबंध में जदयू प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने स्थानीय जेई से मोबाइल के माध्यम से बातचीत किया, तो उन्होंने बताया कि उक्त सड़क में टेंडर हो चुका है। बाढ़ रहने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। बाढ़ और बारिश खत्म हो जाने के बाद उक्त सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा, उक्त सड़क में 4 ठेकेदार टेंडर डाल चुका है।