नहाने के दौरान दो युवती डुबी, एक की मौत,दूसरी बची।

जय चन्द्र कुमार/ खगड़िया / रिपोर्टर।
बुधवार  के दोपहर खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के  नयागांव सतखुट्टी टोला के समीप गंगा की उप धारा में स्नान करने आए दो युवती अचानक तेज धारा  में बह गई।
हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने तुरंत तेज धारा में छलांग लगाकर एक युवती काजल कुमारी पिता पंकज चौधरी को सकुशल बरामद कर लिया। जबकि दूसरे युवती को घंटों मशक्कत के बाद निकल गया। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

मृतक युवती की पहचान स्व रामदेव चौधरी की 17 वर्षीय पुत्री रीतू कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद आसपास भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया।जिसके बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया है।
इधर मृतक युवती के घर में कोहराम मचा हुआ है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *