के.के.शर्मा / रिपोर्टर / रोसड़ा ।
रोसड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रोसड़ा थाना के एसआई अशोक कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।
बताया जा रहा है चारों बच्चे नहाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में गए थे नहाने के दौरान यह हादसा हुआ था चारों बच्चे थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के थे मृतक की पहचान
रहुआ वार्ड नंबर 07 निवासी सनाउल्लाहक के (18) वर्षीय पुत्री निराली परवीन के रूप में हुई है।
पिता मो० मुख्तार (14) वर्षीय पुत्री रोशनी परवीन के रूप में हुई है।
हसनपुर थाना क्षेत्र के पिता मोहम्मद सरवर 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान के रूप में हुई है मुस्कान रहुआ गांव में ननिहाल में ही रहती थी ।
स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला तीनों का मौत मौके पर ही गई।
रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार सीआई सत्येंद्र कुमार रोसड़ा थाना के एसआई राजीव रंजन शिव शंकर सिंह ,पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरेश सरपंच हरिकांत झा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद तालिम नाज बाबूसंजीत शर्मा मौजूद थे।
तीनो बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply