भाकपा कार्यकर्ताओं ने भाकपा राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि।

 के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर।
* कॉमरेड सत्यनारायण सिंह भाकपा राज्य सचिव का कोरोना से निधन ।
* खतरनाक हुआ कोरोना भाकपा राज्य सचिव कॉमरेड सत्यनारायण सिंह हुए शिकार।
 समस्तीपुर /  रोसड़ा : जन जन के नेता ,वामपंथी सर्वहारा वर्ग की राजनीति करने वाले ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड सत्यनारायण सिंह का निधन, कल दिनांक 2 अगस्त 2020 को रात्रि 10:00 बजे पटना एम्स में कोरोना से इलाज के दौरान हो गई।
 वे 75 वर्ष के थे |स्थानीय भाकपा कार्यालय रोसरा में  अंचल परिषद के साथियों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, श्रद्धांजलि सभा में वयोवृद्ध भाकपा नेता सुरेंद्र नारायण सिंह लालन ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा वामपंथी बताया वे लगातार दो वार, एक बार चौथम विधानसभा एवं एक बार बेलदौर से विधायक रह चुके हैं, विगत 2013 से अभी तक भाकपा राज्य सचिव पद पर थे ,उनके निधन से पार्टी सहित बिहार के सर्वहारा वर्ग को अपूरणीय क्षति हुई है।

श्रद्धांजलि सभा में अंचल मंत्री कॉमरेड अनिल महतो , अशोक साह , रामप्रकाश महतो, सुरेश पासवान, मोहम्मद जुबैर, सईद अंसारी, रामबाबू यादव ,सहदेव महतो ,रूमल यादव ,छन्नू सिंह ,गौरव कुमार, रामचंद्र यादव ,मोहम्मद निसार ,मोहम्मद नवाब ,लक्ष्मण पासवान ,अमरनाथ भारती ,टुनटुन पासवान ,राजकुमार साह आदि शामिल थे|

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *