भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। वही सुबह से भाई वाहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े, बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से काफी रौनक देखी गई। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया गया। सुबह भाई ने तैयार होकर बहनों से भाई ने कलाई पर राखी बनवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाई का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया, भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानें सज गई थी। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जाकर खरीदारी की, सुबह बाइक से बहने भाई के घर गई। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बनवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों में ही रक्षाबंधन का उल्लास देखने का मिला। भाइयों ने वाहनों की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी। प्रखंड क्षेत्र से लेकर सुदूरवर्ती इलाके तक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
इस पर्व को लेकर हर जगह एक अलग चहल-पहल रही। मालूम हो कि जब बहन अपने भाई को राखी बांध रहा था तो उस वक्त बहुत से भाई के आंखों में आंसू छलक पड़े। बहनों ने राखी बांधकर सुखद व दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की। नन्हे मुन्ने भाई बहनों में भी पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। उन्होंने राखी बांधन का त्योहार मनाया, बहने और ब्राह्मणों द्वारा रक्षा सूत्र बांधते हुए इस सांस्कृतिक मंत्र का उच्चारण किया। यन बंद्धो बलि राजा, दानवेंद्रो महाबलः तेन त्वाम प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल। जिसका अर्थ है जिस रक्षा सूत्र के बंधन में प्रतापी और दानवीर राजा बलि को बांधा गया था, मैं उसी बंधन से आपको भी मांगता हूं, अब आप मेरी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Reply