Site icon Sabki Khabar

दो सगे भाई के बीच जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष से तीन जख्मी, थाना में मामला दर्ज।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
खगड़िया / बेलदौर : बीते शनिवार को दो सगे भाई के साथ मारपीट होने से एक पक्ष से करीब तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील गांव निवासी रामेश्वर मंडल के 55 वर्षीय पुत्र योगेंद्र मंडल ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि दोनों भाई के हिस्से में लगा हुआ बांस बिट्टी को जबरदस्ती छोटे भाई काट लिया। मना करने पर बाय जबरदस्ती गाली गलौज करते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचक योगेंद्र मंडल ने बताया कि मेरे छोटा भाई राजकुमार मंडल 48 वर्षीय, चंद्रकला देवी 35 वर्षीय, मीनाक्षी कुमारी 23 वर्षीय, कविता कुमारी 20 वर्षीय समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति सूचक के दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियार से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान योगेंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में देख उनके छोटा भाई 35 वर्षीय अरुण कुमार, 28 वर्षीय संजीत कुमार, 50 वर्षीय उपेंद्र मंडल उक्त स्थल पर पहुंचे, बीच-बचाव करने के दौरान उक्त मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गया। घायल अवस्था में सभी व्यक्ति बेलदौर पीएचसी आए।

जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version