बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मालूम हो कि वार्ड नंबर 6 के बचकन यादव के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार अपने मवेशी का चारा लाने के लिए गांव से पूरब 30 जुलाई के दोपहर की बेला में तिलाबे बिहियार गया था। वही बचकन यादव ने बताया कि 30 जुलाई को अपने मवेशी का चारा लाने के लिए तिलावे बहियार गया था ,नहीं लौटने पर अपने सगे संबंधियों से पूछताछ किया। लेकिन वहां से बताया गया था कि दिनेश कुमार नहीं आया है तो घर के परिजनों ने बताया कि वह मवेशी का चारा लाने के लिए तिलावे बहियार गया था तो उनके परिजन गांव से पूरब तिलावे बहियार खोजने के लिए नौका लेकर खोजने चल पड़े। स्थानीय पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,जाप नेता झलेन्दर यादव ने बताया कि जब हम लोग खोजने के लिए पहुंचे तो बांस का पत्ता तोड़कर बांधा हुआ था।