बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चन्नदह बासा के 70 वर्षीय महिला अकली देवी को बाढ़ के पानी में डूबाकर मारने की धमकी दिया। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के चन्नदह बासा के अकली देवी चार पुस्त पूर्व से उक्त जमीन पर बताए गए जगह पर रह रहे हैं। आवेदन में वर्णित है कि चन्नदह स्थान के पलट बाबा भागलपुर जिला के नवगछिया के गोसाई गाँव के द्वारा बसाया गया था। सकरोहर पंचायत के अरविंद सिंह उम्र 55 वर्ष, कंचन देवी उम्र 50 वर्ष, बेचन सिंह उम्र 48 वर्ष यह सभी व्यक्ति जमीन संबंधी लेकर अकली देवी को भद्दी भद्दी गाली गलौज एवं जान से मारने पर उतारू हो जाता है।
बताया जाता है कि यदि तुम केस करोगे तो पानी में डूबा कर मार देंगे। शनिवार को धमकी देते हुए कहा कि मेरे जमीन पर से हट जाओ नहीं तो कोसी के पानी में डूबा कर मार देंगे। अकली देवी ने थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन को लेते हुए कहा कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।