जितना जल्द हो सकेगा ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराने में हर संभव लगे हुए हैं। जिन से ग्रामीणों के बीच बिजली आपूर्ति में बाधित ना हो। बाढ़ रहने के कारण समय से नोका नहीं मिल रही है। प्रशासन के द्वारा स समय पर हम लोगों को नोका मिल जाती तो समय पर ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति मिल जाएगी। हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में जेई सहदेव प्रसाद ने बताया कि बीते बुधवार को करीब 11 बजे रात में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि आया हुआ था। जिस कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो गई। उन्होंने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के पंदही बहियार मैं बीते बुधवार की रात्रि वज्रपात गिरा था। जिसमें 33 हजार में फॉल्ट हो गया। जिसके कारण बिजली बाधित हो गई है। अभी मेरा कर्मी के द्वारा बिजली को शो समय लाने के लिए प्रयासरत है।