पंचायत में मुखिया के द्वारा वितरण की गई,मास्क एवं साबुन।

राजकमल कुमार / रिपोटर / बेलदौर।

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए टुट्टी मोहनपुर ग्राम पंचायत के राज के मुखिया प्रतिनिधि रवि मेहता ने ग्रामीणों के बीच मास्क साबुन का वितरण किया। मालूम हो कि चौथम प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधि के सुदूरवर्ती क्षेत्र कंजरी पंचायत के  बाना मोड़ के नजदीक वार्ड नंबर 16 में प्रत्येक ग्रामीणों को 4 मास्क दो साबुन  वितरण किया। वहीं बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लिए पॉलिथीन एवं सूखा राशन दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि मेहता ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र रहने के कारण कोसी एवं कारी कोशी नदी 5 किलोमीटर लंबी नदी को  नौका से पार कर विस्थापित परिवारों के बीच पहुंच कर राहत सामग्री वितरण किए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया की वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस अनिवार्य है और अपने घर में सैनिटाइजर, साबुन अवश्य रखें, ताकि समय-समय पर हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बाढ़ को लेकर चिंता करने की बात नहीं है, बाढ़ अभी विकराल रूप और ले सकता है। इसके लिए हम लोग पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी भी तरह का परेशानी भुगतना नहीं पड़ेगा।

मौके पर शिक्षक सुभाष कुमार सिंह, रणबीर कुमार, मोहम्मद मेराज उद्दीन, मलिक महतों समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। इस कार्य के लिए वहां के स्थानीय ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि रवि मेहता  तो इस काम के लिए काफी सराहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *