Site icon Sabki Khabar

गति अवरोधक हटाने की मांग, लोगों को जाने-आने में हो रही हैं समस्या।

जय चन्द्र कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर।
जिला के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता से लगार गांव की ओर जाने वाली सड़क  गति अवरोधक  को लेकर कार्यपालक अभियंता,कनीय अभियंता,सड़क निर्माण विभाग, गोगरी, खगड़िया को पत्र लिखकर हटाने मांग की है।

 

परबत्ता निवासी सदय कुमार ने लिखे पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पथ का नाम परबत्ता से लगार पैकेज संख्या BR17p2r  में परबत्ता की तरफ से 500 मीटर का pcc/rcc ढलाई किया गया है। इसमें संवेदक के द्वारा प्रथम 400 मीटर सड़क में कुल एक दर्जन (12)गति अवरोधक बनाया है।इन अवरोधकों की उंचाई इतनी है कि इस सड़क से छोटी कार तथा ई रिक्सा एवं आटो का गुजरना बंद हो गया है।मेरा घर इसी मार्ग में है।

स्थानीय सदय कुमार ने पत्र में लिखा जब से उक्त सड़क में गति अवरोधक बनाया गया है तब से मै इस सड़क का उपयोग नहीं कर पा रहा हूं।यह गति अवरोधक वाइक चालकों, गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों को ले जाने वाले वाहनों, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूध लेकर शीतक केन्द्रों पर जाने वाले पशुपालकों के लिए ख़तरनाक है। जनहित में उचित कदम उठाते हुए विभाग से गति अवरोधक को हटाने की मांग की है।

Exit mobile version