Site icon Sabki Khabar

बाजार से सामान लेकर घर जा रहे युवक गायब 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

के.के. शर्मा / समस्तीपुर / रिपोर्टर।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी   गांव निवासी मणिकांत चौधरी ने बताया कि उनके पुत्र नटवर चौधरी  रोसड़ा बाजार से समान लेकर घर आ रहे थे। परिजनों द्वारा लगातार नटवर से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नटवर से संपर्क नहीं हो सका।
मणिकांत चौधरी ने यह भी बताया कि  काफी खोज बीन करने के बाद उनके पुत्र की बाइक BR07N1348  नंबर  केलुहा घाट स्थित समान से लदे हुए लगा हुआ मिला ।

नटवर चौधरी  फोटो।

बताते चलें कि  मणिकांत चौधरी ने सिंघिया थाना में अज्ञात लोगों के प्रति  7 जुलाई को  आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया ।
बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनके पुत्र  नटवर चौधरी को ढूंढने में असफल रहा ।

श्री चौधरी ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप से यह जानकारी मिली कि उनके  पुत्र नटवर चौधरी और रामनाथ पोद्दार के बीच लेनीदेनी को लेकर मनमोटाव चल रहा था व्हाट्सएप मैसेज को लेकर  सिंघिया थाना अध्यक्ष से मिले लेकिन उन्होंने इस बात पर को ध्यान नहीं दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पूरी संदेह है कि मेरे पुत्र नटवर चौधरी को रामनाथ  पोद्दार ही अपहरण किया है इस बात को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने मोबाईल नंबर भी ट्रेस करने की जिक्र किया है साथ ही न्याय की गुहार लगाया है।

Exit mobile version