बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद निवासी पंचायत समिति सदस्य मधु देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करने का गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मैं क्षेत्र संख्या 7 जो बेला नो बाद पंचायत समिति मधु देवी ने बताया कि हम अपने घर पर अपने पति के साथ मात्र 2 सदस्य घर पर रह रहे हैं। अल्पसंख्यक होने के कारण बीते शनिवार को करीब 11 बजे रात में गांव के पिंकू शर्मा जो अपने गांव में ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान का संचालक सह वर्तमान वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 9 का है।
लॉकडाउन के दौरान उक्त व्यक्ति अपना निजी कोचिंग संस्थान चला रहा है। पंचायत समिति सदस्य मधु देवी जब कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर को कहा कि लॉकडाउन में विद्यालय क्यों चल रहा है। इसी पर आक्रोश आकर उक्त व्यक्ति शराब पीकर अपने छत पर आ कर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। उक्त स्थल पर जब शोरगुल हुआ तो उक्त गांव के सरपंच पहुंचे, सरपंच के समीप दोषियों ने अपना दोषी स्वीकार किया।
लेकिन पंचायत समिति सदस्य उन लोगों से डड़े सहमे हुए हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मियों से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।