बाढ़ के पानी में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मुकेश महतो के 6 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार अपने मां के पीछे खेत की ओर चला गया। इसी दौरान मुख्य सड़क से बोबील गांव की ओर जा रही कच्ची सड़क के समीप बाढ़ का पानी रहने के कारण उक्त बच्चे खेलते खेलते लुढ़क गया। काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण उक्त बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बालक की मां गीता देवी अपने घर से पीछे बेलदारी बहीयार के पीछे घास काट रही थी। उक्त बालक मां के पीछे चले गए, मां को यह पता नहीं था कि मेरा भी पुत्र मेरे साथ आया है, तब तक में उक्त बालक डूब गया। डूबने की खबर ग्रामीणों ने बेलदौर सीओ अमित कुमार ,एस आई बिरेंद्र कुमार सिंह को मोबाइल से दिया।
सूचना पाते ही बेलदौर सीओ एवं एस आई अपने लो लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए खगड़िया भेज दिया।
मालूम हो कि उक्त बालक भाई में अकेले थे। उनके घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर की सूचना पर जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, पूर्व सरपंच राजकुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजनों को संतावना दी।