के. के. शर्मा /रिपोर्टर / रोसड़ा।
रोसड़ा नगर पंचायत अंदर टाउन से एक ऐसे मामला सामने आया है सरकारी भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मामला रोसड़ा थाना पहुंचा बता दें कि रोसड़ा वार्ड नंबर 16 स्तिथ रेलवे की भूमि को लेकर गायत्री देवी एवं वार्ड पार्षद राजेंद्र सहनी के बीच विवाद हुई विवाद ने इतनी तूल पकड़ा की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया।
* फिर क्या हुआ।
वार्ड नंबर 16 निवासी गायत्री देवी ने बताई की दोनों तरफ से आवेदन दिया गया लेकिन मेरे आवेदन पर मामला दर्ज नहीं हुई वहीं पर वार्ड पार्षद राजेंद्र सहनी के पत्नी उर्मिला देवी के द्वारा जो आवेदन दिया गया उस पर 21 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया गया ।महिला ने ये भी बताई की जब थाना पर मैं अपने आवेदन से संबंधित पूछने के लिए गई थी
तो थाना पर उपस्थित पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार कर थाने पर से भगा दिया गया महिला ने बताई की
वार्ड पार्षद राजेंद्र सहनी पहुँच पैरवी वाले लोगों हैं साथ ही दबंग प्रवृत्ति के हैं महिला ने बताई की न्याय हेतु आला अधिकारी को आवेदन दी है।
Leave a Reply