बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत में निर्माणाधीन तीन पथो का कार्य विते 6 माह से अवरुद्ध रहने के मामले को गंभीरता से लेते स्थानीय विधायक ने ग्रामिणो के सहयोग से निपटारा कर दिया ।जिससे पोषक क्षेत्र के ग्रामिणो मे खुशी का माहौल है । मालूम हो कि उक्त सड़क में दो गुटों के बीच उपजे विवाद के कारण आए दिन झंझट होती रहती थी। मामला बढ़ते देख बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने बीते गुरुवार को बीच बचाव करते हुए गांव मे बैठक की ।मौके पर सीओ अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव,पूर्व प्रमुख सियाराम यादव, मुखिया प्रतिनिधि इंदल यादव, सत्यनारायण यादव, बिन्देश्वरी उर्फ बिनो यादव, कृपानंद यादव ,पुर्व मुखिया जगदीश पंडित, ठिकेदार चंदन सिंह, विवेकानंद यादव,माली के पुर्व मुखिया नरसिंह यादव,पेक्स अध्यक्ष भुपेंद्र यादव, आदि मौजुद थे ।
बैठक के दौरान उक्त बिवादित पथ के निगरानी के लिऐ पंचायत स्तरीय एक टीम गठित किया गया। गठित टीम में सियाराम यादव पुर्व प्रमुख, जगदीश पंडित पुर्व मुखिया, नरसिंह यादव पुर्व मुखिया माली,इंदल यादव, कृपानंद यादव,बिन्देश्वरी यादव,लक्षमन कुमार, का नाम सामिल है,सभी सदस्यों के द्वारा पंचायत में उत्पन्न बिवाद का निपटारा किया जाएगा। इसी गठित टीम के द्वारा बिते 6 महिने से अवरुद्ध सड़क निर्माण में उत्पन्न बिवाद का निपटारा किया गया , वहीं इस समस्या को निपटारा करने में बेलदौर विधायक का अहम भूमिका रहा जिसकी लोगो ने सराहना की।
Leave a Reply