बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी प्रवेश करने से करीब 5 बच्चे की मौत हो चुका। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी सुरेश पंडित के पुत्र 17 वर्षीय छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ एन एच 107 बालू कुन्डि के समीप, मटियार बनकट्टा निकट नहा रहा था। इसी दौरान उक्त युवक काफी गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने उक्त युवक के घर पहुंच कर आप विति बताएं। घटना की जानकारी सुनते ही उनके परिजनों ने स्थानीय सरपंच शशी कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सब को काफी देर तक खोजने के बाद सब बरामद हुई।
मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में सन्नाटा पसर गया है। उक्त बात की जानकारी बेलदौर सीओ अमित कुमार, जीरोमाइल पुलिस पिकेट के एएसआई कृष्ण कुमार सिंह अपने शो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया। इस संबंध में स्थानीय सरपंच शशी कुमार ने बताया कि मुक्त युवक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मटियार बनकटा के निकट नहा रहे थे। नहाने के दौरान काफी गहरे पानी में चले गए ,जिनसे उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि बाढ़ के पानी जब से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश किया है, तब से 5 की मौत हो चुकी है।