बेलदौर पंचायत के दो वार्ड के ग्रामीणों को विषैला सर्प काट लेने से मूर्छित हो गया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएससी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों के द्वारा छुट्टी दे दिया गया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर दो शेर वासा निवासी चंदेश्वरी यादव के 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव अपने खेत से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में विषैला सर्प काट लिया, आनन-फानन में उनके परिजनों ने फरेबा वासा भगवती अस्थान पहुंच कर उक्त व्यक्ति को करीब 1 घंटे तक ओझा से झाड़-फूंक करवाया। सुधार नहीं होने के बाद उक्त व्यक्ति को ओझा ने बेलदौर पीएचसी जाने का सलाह दिया।
आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएससी लाए, जहां उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। वही वार्ड नंबर 21 शंकर तांती के पुत्र 15 वर्षीय गुरुदेव कुमार अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मध्य विद्यालय के पीछे विषैला सर्प काट लिया। उक्त युवक को सर्प जैसे ही काटा तो अपने से उक्त युवक तीन जगह बांधकर बेलदौर पीएचसी पहुंचे। तब अपने पिता को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। सूचना पाते ही उनके पिता बेलदौर पीएचसी पहुंचे जहां अपने पुत्र से रूबरू हुए। मालूम हो कि उक्त युवक अपने पिता को जानकारी दीया कि हम अपने घर से खेत जा रहे थे। इसी दौरान मध्य विद्यालय बेलदौर के पीछे विषैला सर्प काट लिया। पीएचसी में कार्य कर रहे डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उक्त युवक को विषैला सर्प काट लिया, सो समय नहीं पहुंचता तो उक्त युवक का जिंदगी नहीं बचा पाता। मालूम हो कि एक सप्ताह के दौरान करीब 3 व्यक्तियों को विषैला सर्प काट लिया। जिसमें एक युवक की मौत सर्प काटने से हो गई। दो माह के दौरान सर्प काटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
Leave a Reply