Site icon Sabki Khabar

प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय का किया गया उद्घाटन, मौके पर जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत  बेलदौर, पचौत ,चौढली ,  सकरोहर, बोबिल , कुर्बन, दिघौन में सामूहिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 21सौ योजनाओं की शुरुआत तेलिहार गांव से हुई थी ।इस योजना में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन लाये एवं फेवर ब्लाक, पीसीसी निर्माण कार्य, सात निश्चय योजना  से नाला निर्माण कार्य एवं आदि योजनाएं आते हैं।

बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन एवं  मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा एवं वार्ड सदस्य नील कमल शर्मा  ने किया। वहीं तेलिहार पंचायत के रामनगर,  बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 9 में  सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष एवं विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, डीडीसी राम निरंजन सिंह, एडीएम उपेंद्र यादव, मुखिया संगीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ,प्रखंड प्रमुख बिकास कुमार एस आई वीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।बेलदौर प्रखंड के सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 4 और 5, पचौत पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 3, चौढली पंचायत के वार्ड नंबर 18 और 8, दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया।

वही बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बन रहे बिहार सरकार पंचायत भवन की जांच के लिए एडीएम उपेंदर यादव पहुंचे। उक्त स्थल पर पहुंचते ही लखन महतो के पत्नी गिघौली देवी ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर उपजाऊ भूमि से अपने बाल बच्चों का भरणपोषण करते थे, मुखिया एवं उनके सहयोगियों ने उस जमीन पर बिहार सरकार पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा हैं।

Exit mobile version