Site icon Sabki Khabar

एन एच 107 बनी जर्जर, वाहन चालक को लगता है डर, घंटों भर लगी रहती है जाम।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में जर्जर सड़क हो जाने के कारण एन एच 107 पथ से लेकर जीरो माइल आलमनगर पीडब्ल्यूडी पथ जर्जर हो चुका है। जर्जर हो जाने के कारण बड़ी गाड़ी को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। ट्रक चालक को डर सता रहा है कि कहीं रेंकट में गाड़ी ना चला जाए, जिसके कारण गाड़ी पलटने का भी संभावना बन सकती है। इसी कड़ी में आलमनगर, जीरो माइल पी डब्लू डी पथ के चक्र मनिया एवं धड़क्का सिंह बासा के समीप एक 10 चक्का ट्रक रोड पर से उतर जाने के कारण करीब 2 घंटे तक जाम लग गई। जाम लगते हैं दोनों तरफ से गाड़ियों का जमारा लग गया, यात्रियों को आवाजाही करने में परेशानी भुगतना पड़ा। उक्त जाम करीब 10 बजे लगा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ के कारण गाड़ी छती होने से बच लिया, नहीं तो ड्राइवर की मौत हो सकती थी। वही बेला नोबाद गांव से लेकर माली चौक तक एनएच 107 सड़क की स्थिति जर्जर हो चुका है। जर्जर हो जाने के कारण एक दिन छोड़कर एक दिन के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

जाम की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण बड़े-बड़े गाड़ी माली चौक होकर बोबील फुलवरिया होकर खगड़िया की ओर गाड़ी जाती है। करीब 10 किलोमीटर तक घूम कर बड़े गाड़ी को खगरिया जाना पड़ रहा है। भारी भरकम गाड़ी चलने से तिलाठी बोबील पथ जर्जर हो चुका है। आए दिन उक्त सड़क में बड़े घटना घट सकती है। इस संबंध में पथ विभाग नहीं जगा तो बड़े घटना घटने से कोई नहीं रोक सकता है।

Exit mobile version