Site icon Sabki Khabar

जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया वृक्षारोपण, 200 पौधा लगाने का हैं मिशन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोबिल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत करीब दो सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। मालूम हो कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोबिल स्कूल में बुधवार को वृक्षारोपण का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष,   डीडीसी रामनिरंजन सिंह, एडीएम उपेंद्र यादव,बीडीओ शशि भूषण कुमार, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान, मुखिया संगीता देवी के द्वारा किया गया। यह योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत करीब 3 लाख 33 हजार रुपए से दो सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि हरे भरे पौधा नहीं रहेंगे तो ऑक्सीजन भी हम लोगों को नहीं मिलेगा। पौधे लगाएंगे तो ऑक्सीजन एवं प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचे रहेंगे। इसीलिए सभी को जन्मदिन हो या बेटी की शादी एवं बेटे की शादी में एक पौधा सभी व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि एक पौधा बड़ा होकर पौधा बनता है, जिसके बाद वह सभी को बिना किसी स्वार्थ से और छाया देता है, एक वृक्ष बेटे से बढ़कर होता है वृक्ष।

Exit mobile version