95 वर्षिय समाजसेवी नेता की निधन, अंतिम दर्शन को उमड़े सुभचिंतक।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर ।

स्थानीय बेलदौर बस्ती निवासी करीब 95 वर्षीय समाजवादी नेता अशर्फी शर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से उनके परिजनों, सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। उनके निधन की खबर सुनकर बिहार प्रदेश नागर जाति के महासंघ प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद नगर, सचिव जयप्रकाश शर्मा, हरिवंश शर्मा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज, अश्वनी शर्मा, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर लल्लन, नरेश राम, राजद नेता विजय मंडल, अभिराम यादव, धनंजय यादव, ब्रह्मदेव सिंह, लालो सादा समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किए। उन लोगों के अनुसार अशरफी बाबू निर्भीक और निडर नेता थे। वह हमेशा सामंती के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। वह लालू राबड़ी पार्टी के कट्टर समर्थक थे। वही बेलदौर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कचहरी के जमीन पर कन्या विद्यालय निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

बेलदौर समाज उन्हें सदियों याद रखेगा। वह अपने पीछे एक लड़का एवं चार लड़की को छोड़कर चल बसे, उक्त व्यक्ति सिलाई करके अपने बाहुबल पर परिवार एवं रिश्तेदारों को देखरेख किया करते थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *