Site icon Sabki Khabar

एक पिता अपने पुत्र के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, नहीं मिल रही है न्याय ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बीते 9,5, 2020 को बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी जगदीश यादव ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री पटना, मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिरीक्षक बिहार राज्य अधीक्षक सचिव मानवाधिकार पटना, पुलिस महानिरीक्षक प्रक्षेत्र भागलपुर, उपमहानिरीक्षक बेगूसराय, पुलिस पदाधिकारी गोगरी को आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या हो जाने को लेकर न्याय दिलाने के लिए आवेदन दीया। उक्त आवेदन में वर्णित है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी जगदीश यादव के 35 वर्षीय पुत्र बिरजू यादव की हत्या बीते 9, 5, 2020 हुई थी। उस वक्त पूर्व थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल थे, हत्या की सूचना पर बेलदौर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों से बयान लिया। बयान में सूचक जगदीश यादव ने बताया कि मेरे पुत्र को मेरे ही गांव के तीन व्यक्ति 40 हजार को लेकर मेरे पुत्र की हत्या कर दिया। मेरा पुत्र कंजरी गांव से किसी व्यक्ति के यहां से प्रसाद खाकर घर वापस आ रहा था।

इसी दौरान ठाकुरबारी के समीप तीन नकाबपोश अपराधियों ने पैसे लेकर उनका हत्या कर दिया, करीब 2 माह बीत जाने के बाद उक्त स्थल पर मृतक के परिजन से मिलने तक नहीं पहुंचे प्रशासन, जिसके आक्रोश में मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस पदाधिकारी गोगरी से गिरफ्तारी करने की मांग की है। सूचक ने कहा उक्त व्यक्ति द्वारा धमकी दिया जाता है कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे। डरे सहमे  रहने के कारण उक्त व्यक्ति को खेती बारी करने में भी परेशानी हो रहा है।

Exit mobile version