सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर।
दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह वार्ड नंबर 11 से हैरान करने वाले मामला सामने आया है।
पिता द्वारा लिए गए कर्ज की चंद रुपयों को पचाने के लिए अपने पुत्र को जिंदगी के साथ खेल रहे हैं।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद अबसारूल हक ने बहेड़ी थाना में आवेदन दिए आवेदन में उन्होंने लिखा कि मोहम्मद जमशेद के पुत्र मोहम्मद साहिल से मेरी पुत्री आसमा खातून उर्फ मुस्कान से शादी की बातचीत किया गया था लेकिन आसमा खातून उर्फ मुस्कान की उम्र कम होने की वजह से शादी के लिए उन्हें 3 साल के लिए रोक दिया गया था
इसी दौरान मोहम्मद जमशेद दिल्ली में घर बनाने के योजना बनाकर ₹200000 कर्ज के नाम पर मुझसे लिया मोहम्मद जमशेद दिल्ली से घर आया है जब ₹200000 मांगे तो उन्होंने मेरी पुत्री और अपने पुत्र की शादी करने की बात करने लगा मैंने कहां अभी लड़की अभी शादी योग नही हुआ है।
मोहम्मद जमशेद उसी गांव में दूसरी लड़की से अपने पुत्र को 19 जुलाई को शादी करवा रहा है। साथ ही ₹200000 हजम करने में हैं।
बता दें कि बहेड़ी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Leave a Reply