Site icon Sabki Khabar

बिना मास्क वाले लोगों को काटा गया चलान, प्रशासन द्वारा मुहैया कराया गया मास्क।

सुधांशु सिंह/ बहेड़ी/ रिपोर्टर।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार में पुनः एक बार फिर लॉक डाउन कर दिया गया  ताकि कोरोना वायरस के चैन को  तोड़ा जा सके ।
 सरकार द्वारा लगातार लोगों से अपील  की जा रही है बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क का उपयोग करें सेनीटाइजर का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें लेकिन लोगों द्वारा सरकार एवं प्रशासन की बातों को अवहेलना किया जा रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतर गए

बता दें कि दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के पुलिस बल  एवं महिला कॉन्स्टेबल के द्वारा कोरोना वायरस जैसे महामारी को रोकथाम के लिए लोगों को मास्क  का उपयोग करवाने के लिए सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को बिना मास्क का घूमने वाले लोगों को ₹50 का चालान काट कर मास्क मुहैया करवाएं साथ ही उन्हें मास्क लगाने एवं सोशलिस्ट आज का पालन करने  चलिए बताया गया

Exit mobile version