Site icon Sabki Khabar

समाजसेवी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ,एवं लगातार बारिश एवं बाढ़ से किसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया‌। वहीं बाढ़ के पानी ने किसानों के धान की फसल के फसल को बर्बाद कर दिया है ।  किसान बारिश एवं धूप गर्मी की मार झेलते हुए अपनी लगन में मेहनत से फसल को तैयार करते हैं। वही करीब 11 महीने से समाजसेवी अपने पंचायत में सेवा देते आ रहे हैं। मालूम हो कि मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा अपने वार्ड सदस्य एवं नश्तर के साथ बारिश में भी साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं। वही वार्ड सदस्य नील कमल शर्मा, वार्ड सदस्य कार्तिक सदा एवं सहयोगी राजेश मलिक, भजन मलिक, हुलन मलिक, घोलटू मलिक के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत गली मोहल्लों से कचरे की साफ-सफाई करते रहते हैं।

मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा ने बताया कि  आजीवन एक दिन रविवार को यह समय समाज को दान कर दिए हैं‌। यह एक दिन समाज में फैले गंदगी को साफ सफाई एवं स्वस्थ भारत अभियान के तहत ग्राम में जागरूकता लाना यही सिद्धांत पर डटे हैं। वहीं वार्ड सदस्य नील कमल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा के साथ बारिश हो या चिलचिलाती  धूप के मौसम में भी निस्वार्थ भाव से समाज में रह कर सड़क पर बिखरे कचरे को साफ सफाई करते रहते हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करना एवं स्वच्छ भारत के तहत गली महलों की साफ सफाई करना जीवन का  यही उद्देश्य है।

Exit mobile version