Site icon Sabki Khabar

लगातार हो रही बारिश से यातायात हुई बाधित।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर/ बेलदौर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। निचले इलाके में बारिश का पानी जमा हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को डर सता रहा है कि बिच्छू सांप ऊंचा स्थान पर ना पहुंच जाए। मालूम हो कि बेलदौर थाना चौक से पचौत पथ पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है, की ग्रामीणों को  पांव पैदल चलना मुश्किल साबित हो रहा है। ग्रामीणों की माने तो वार्ड नंबर 19 थाना चौक से जामैय्या टोल सड़क की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। उक्त पथ निर्माण कार्य संवेदक किशोर कुमार सिंह को दिया गया जो  प्रारंभ तिथि 27 मार्च 2020 को दिया गया था। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रहे सड़क योजना में सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

जिनसे कीचड़ बना हुआ है। उस पथ पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क की लंबाई 4 किलोमीटर एक सौ मीटर बताई जा रही है, जो बेलदौर से पचौत तक पथ निर्माण कार्य क्या जाना है जो संवेदक के लापरवाही के कारण उक्त आवागमन में बाधित हो रहा है। जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने आगरह कर उक्त सड़क जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने की मांग की है। करीब 2 माह से उक्त सड़क पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश होने से उक्त सड़क पर कीचड़ हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को मोटरसाइकिल लेकर आवाजाही करने में कठिनाई का सामना भुगतना पड़ रहा है ।

Exit mobile version