Site icon Sabki Khabar

दो माह के अंदर जहरीले सांप काटने से तीन लोगों की मौत क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

दो माह के दौरान सर्प काटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी। मालूम हो कि लगातार बारिश होने से निचले इलाके में बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण  सांप बिच्छू अपना जान बचाने के लिए ऊंचा जगह पर डुढ रहा है। लेकिन 2 माह के दौरान तीन व्यक्तियों को विषैला सर्प काट लेने से काल के गाल में समा गया। इसी कड़ी में बीते 1 जून को सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के चकरमणिया गांव  निवासी रामोतार चौधरी के 60 वर्षीय पत्नी जयमाला देवी को सोया हुआ, अवस्था में सर्प काट लिया था। जिनसे उनकी मौत हो गई। वही 22 जून को डुमरी पंचायत के आजाद नगर गांव निवासी के बासो साह के 55 वर्षीय पत्नी शांति देवी अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान अपने घर के जलावन वाले घर से जलावन लेने के लिए गई थी। इसी दौरान उक्त महिला को सर्प काट लिया था। जिससे उक्त महिला की मौत इलाज के क्रम में पीएचसी में हो गया। बताते चलें कि निचले इलाके में बारिश का पानी एवं बांढ का पानी आ जाने से जंगली बिच्छू, सर्प ऊंचा स्थान सरन लिया है। इसी दौरान बेलदौर बाजार के वार्ड नंबर 14 आनंद शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र को करीब 11 बजे विषैला सर्प काट लिया, जिससे उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

उक्त युवक अपने घर जा रहा था गली में उक्त युवक को विषैला सर्प काट लिया।

Exit mobile version