सर्प काटने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पीएचसी में हो गई। उक्त बात की खबर सुनते ही उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया, और उनके पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी आनंद शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शर्मा को विषैला सर्प काट लिया, उक्त युवक को बाजार के घर के गली में विषैला सर्प काट लिया। आनन-फानन में उक्त युवक ने अपने से करीब 500 मीटर पांव पैदल चलकर अपने पुराने घर पहुंच कर, घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीएचसी बेलदौर इलाज के लिए चले गए। तब उनके सगे संबंधी बेलदौर पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी था।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक को करीब 11 बजे विषैला सर्प काट लिया था, उस वक्त झमाझम बारिश हो रही थी। उक्त युवक के पिता सेवा निर्मित शिक्षक थे, उक्त युवक बेलदौर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान करके जीवन यापन कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी समेत एक 2 वर्षीय पुत्री को छोड़कर चल बसे। मिली जानकारी के मुताबिक सर्प काटने की सूचना जब प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज बेलदौर पीएससी पहुंचकर इलाज करवाए।
लेकिन आधे घंटे के बाद उक्त युवक की मौत इलाज के दौरान ही हो गया।