बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 के मोहम्मद वली से मोटरसाइकिल कि चाभी मांगे नहीं देने पर मांगे तीन हजार रूपया की रंगदारी की मांग किया गया। जानकारी के मुताबिक दिघौन पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी मोहम्मद वली ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय कि गुहार लागाया।आवेदन में वर्णित है कि बीते गुरुवार को मोहम्मद वली ने मोहम्मद तबरेज के दरवाजे पर सोया हुआ था कि मोहम्मद जुबेर एवं मोहम्मद शफी ने मोटरसाइकिल का चाबी मांगा तो मोहम्मद वली ने मना कर दिया। इसी दौरान मोहम्मद जुबेर मोहम्मद शफी ने मोटरसाइकिल का चाबी ले लिया और मोहम्मद जुबेर और सफी कहां की 3 तीन हजार रूपया खाने पीने के लिए दो या रंगबाजी में दो। यह सब सारी बातें मोहम्मद वली ने बताया। वह दूसरे पक्ष के पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद जुबेर मोहम्मद एव सफी ने बताया कि हम मोहम्मद वली से मोटरसाइकिल मांगने के लिए जरूर गए थे। क्योंकि गांव में बाढ़ आ जाने से हम लोगों के जीवन यापन के लिए मोटरसाइकिल लेकर जाल खरीदने के लिए मांग रहे थे।
मोहम्मद वाली ने मोटरसाइकिल का चाबी देने से मना कर दिया। मोहम्मद जुबेर ने बताया कि हम लोगों का घर बाढ़ से चारो और गिर गया। जिसे हम लोगों के खाने-पीने में दिक्कत होती थी। जिससे हम मछली मार कर अपना परिवार का भरण पोषण करते, मोटरसाइकिल का चाबी देने से मना किया तो उसे हम बोले भैया हमें खाने के लिए कुछ रुपैया ही दे दीजिए। उन्होंने कहा रुपैया कमा कर रख दिए हो हम आपको देंगे इतना कहते ही हम लोग वहां से वापस आ गए। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन को जांच पड़ताल करवा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply