लॉकडाउन को पूरी सख्ती से पालन करवाने में जुटे हैं प्रशासन, कई लोगों को काटी गई चलान।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर  प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर मे  लॉकडाउन को पूरी सख्ती  के साथ पालन करवाने  मे अचल प्रशासन पुलिसबल के साथ सुबह से लेकर शाम तक पसीना बहाती नजर आई ।जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों से बेलदौर बाजार सहित आसपास के चौक चौराहों पर  सीओ अमित कुमार, बीडीओ शशि भूषण कुमार एवं थानाध्यक्ष के शिव कुमार यादव मौजूदगी में सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने का अनुरोध करते हुए देखा जा रहा है।

प्रशासन के अनुरोध की अनदेखी करने वाले को जुर्माना भी भरना पड़ रहा था। बीते शुक्रवार को दिन भर बेलदौर बाजार में घूम घूम कर पदाधिकारी पुलिस बल के साथ  बाजार परिसर के दुकान पर जा जा कर बिना मास्क पहने व्यक्ति से 50 रुपया का चालान काटते हुए आगे से मास्क पहनने का हिदायत दे रहे थे  वहीं दुकान पर समान ले रहे ग्राहकों को बिना मास्क पहने देख बेलदौर सीओ भड़क उठे एवं उनको समझाते हुए आगे से बिना मास्क का घूमने पर जुर्माना वसूल करने की बात कहते हुए खुद की सुरक्षा के लिऐ आवश्यक ऐहतियात बरतने की नसीहत दे रहे थे। जबकि कुछ लोगो से जुर्माना का वसुली भी किया गया एवं जिसके पास रुपया नहीं था उसे हिदायत देकर आगे से बिना मास्क पहने बजार आने पर जुर्माना भरने का चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा था। सीओ ने बताया कि कोरोना वायरस बीमारी विकराल रूप लेते जा रहा है।

इसीलिए इस बीमारी से छुटकारा पाने हेतु सभी आदमी का सहयोग हमें मिलना चाहिए। तब जाकर हम लोग इस कोरोना वायरस जैसे महांमारी पर जीत दर्ज कर सकते है ।वहीं उन्होंने दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क पहनकर खरीद बिक्री करने का निर्देश दिया। वाहन चालकों को भी बिना मास्क पहने देख 50 रुपया का चालान काटा गया। इस तरह के कार्रवाई देखकर प्रखंड क्षेत्र में बिना मास्क पहने हुए आदमियों में हड़कंप मचा हुआ है।इस तरह के कार्रवाई देख कर उस रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति अपने मुंह पर या तो मास्क पहने हिदायत दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *