राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
सुचना पर परिजनो ने काफी खोजबीन कर शव को बरामद कर पानी से बाहर निकाला ।वही ग्रामिणो ने तत्काल घटना की सुचना सीओ समेत थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कारवाई का अनुरोध किया । वहीं शव बरामदगी के बाद से परिजनों मे चित्कार मच गयी । मृतक बच्ची की मां नीलम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।मालुम हो कि मृतक बच्ची दो भाई बहनों में छोटी थी ।वही पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा ,भाजपा के पंकज यादव समेत आसपास के ग्रामीणों ने पीडित परिजन ढाढस बंधाते अंचल प्रशासन से अभिलंब पीडित परिजनो को मुआवजा दिलाने की मांग की ।वही घटना की पुष्टि करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि परिजनों को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सलाह दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के परिजनो को आपदा मद से मुआवजा दी जायेगी ।वही संभावित बाढ से लोगो को सतर्क रहने की अपील की ।वही कोरोना संकट के बीच लगातार बाढ के पानी मे डुबने से हो रही मौत से प्रभावित ईलाके के लोग सहमे हुऐ है कि आखिर कोरोना संकट एवं बाढ की समस्याओं के बीच लोग इस कडी इम्तिहान से कबतक उबर पायेंगे।
Leave a Reply