Site icon Sabki Khabar

लॉकडाउन लागू होते ही प्रशासन दिखे चुस्त-दुरुस्त चौक चौराहे पर तैनात थे पुलिसकर्मी।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बिहार में कोरोना संक्रमितओं की तेजी से बढ़ रही संख्याओं को लेकर पुनः संपूर्ण लॉक डाउन का असर गुरुवार को बेलदौर बाजार में देखा गया। दुकानें बंद रही और यात्री वाहन नहीं चले, चौक चौराहे पर पुलिस महजूद थी, लॉक डॉउन पहले लॉक डॉउन की तरह शक्ति नहीं देखी, लोग दिनभर सड़कों पर बिना रोक-टोक के आते जाते रहे, लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग बेपरवाह दिखे, बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।

निर्धारित समय में फल सब्जियों के साथ ही किराना की दुकान खुली रही। इस बार पिछले लॉक डॉउन की तरह लोगों में आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर मारामारी नहीं दिखी। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में संपूर्ण लॉकडाउन का असर रहा। बच्चे बूढ़े जवान घर से निकलना बंद कर दिए। मालूम हो कि लगातार तीन दिनों से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सड़कपूर गांव में करीब 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। जानकारी के मुताबिक यात्री को यत्र तत्र जाने में परेशानी भुगतना पड़ा। बेलदौर बाजार में प्रशासन गस्त करते दिखे, बाजार सूना साना दिखाई पड़ा।

Exit mobile version