बेलदौर पंचायत क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों को डर सताने लगा है लोगों में ये दहशत बना हुआ हैं कि अब कोरोना किसके घर दस्तक देगे इसी डर और भय के बीच लोग जी रहे हैं। मालूम हो कि लगातार पंचायत क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कंटेंटमेंट जोन से बाहर ना निकले, निकले तो मास्क पहनकर नहीं तो प्रशासन के द्वारा 50 रूपए का चालान काटा जाएगा, अपने घर में सैनिटाइजर एवं समय-समय पर हाथ धोते रहें। यही कोरोना का बचने से उपाय है, लगातार वार्ड नंबर छह में तीसरे दिन 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकला, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए खगड़िया ले जाया गया। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाना जरूरी है।
जिन से कोरोना के चैन को तोड़ा जा सकेगा। मालूम हो कि कंटेनमेंट जॉन से दर्जनों ग्रामीण बीते बुधवार को बाजार करने पहुंच गए। उक्त गांव के ग्रामीणों को जब दुकानदार पहचाने तो उसे सामान देने से इंकार कर दिए। तब पर भी कंटेनमेंट जोन के ग्रामीण अपने आदित से बाध्य नहीं जा रहे हैं। जब सर्वे टीम के साथ तू तू मैं मैं किया जाता है तो उक्त गांव के ग्रामीणों को क्या समझा जाए। जबकि कोरोना महामारी बिहार में विकराल रूप ले ली चुका है। आगे आने वाला समय विकराल रूप और हो सकता है।