Site icon Sabki Khabar

मारपीट में दो घायल , डॉक्टर की रेफर, मामले की पुलिस कर रही हैं जांच।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौवाद पंचायत के वार्ड नंबर आठ के अर्जुन शर्मा एवं राजेश शर्मा बुरी तरह से मारपीट में घायल हो गया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत अंतर्गत बेला नवाद के अर्जुन शर्मा एवं राजेश शर्मा धान की रोपाई कर रहे थे।

वहीं वकील शर्मा, सुरेश शर्मा, अविता देवी ,काजल कुमारी से इस बात को लेकर लड़ाई हुई की वकील शर्मा बराबर अर्जुन शर्मा के खेत के आर को को तोड़ दिया जाता है। इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। इस बात को लेकर वकील शर्मा उनकी पत्नी रीता देवी उनकी बेटी काजल कुमारी   अर्जुन शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा का बाया हाथ पर कुदाल से काट दिया। आनन-फानन में उनके परिजन  के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इनका इलाज करवाया जा रहा है।

इधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल को आवेदन दे दिया गया है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। वही राजेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने खगड़िया पीएचसी रेफर कर दिया है।

Exit mobile version