बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादि पंचायत के घोरबथना गांव के वार्ड नंबर एक के चंदेश्वरी मंडल के करीब 9 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार डूब जाने से मौत हो गई। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश एवं बाढ़ के पानी से नदी नालों एवं तालाबों में पानी भर जाने से किसानों को तो क्षति हुई है। वही भैंस चरा रहे हैं 9 वर्षीय बालक की मौत डूबने से हो गई । मिली सूत्रों के अनुसार चंदेश्वरी मंडल के 9 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार इतमादी गांव से पूरब और उत्तर हथियाकोल बहियार मैं अपने भैंस को नहा रहे थे।
इसी दौरान गड्ढे में चले जाने से युक्त बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त बालक अपने भैंस को नहाने के दौरान गड्ढे में चले जाने से मौत हो गई। उक्त बच्चे को डूबते हुए देखा तो चिल्लाते हुए परिजन के घर पर गया। उक्त सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर ग्रामीणों को लेकर पहुंचे, ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से उक्त बच्चे को आधे घंटे मशक्कत करने के बाद खोज निकाला। बताया जाता है कि बालक चौथे वर्ग का छात्र है। वही उनकी मां रेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उक्त बच्चे पांच भाई बहन है, जिनमें से संझले भाई भैंस को धोने के लिए हाथी कोल बहियार गया था। उक्त बच्चे को तैरने के लिए नहीं आ रहा था। उक्त बच्चे डूब जाने से उनकी मौत हो गई। बच्चे की डूबने पर वरीय पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किए। उक्त बालक का शव बेलदौर थाना लाया गया, जहां अत्यंत परीक्षण के लिए पुलिस ने खगड़िया भेज दिया। अंचला अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डूबने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है उक्त बच्चे भैंस को हथिया कोल बहियार के डायनेज में नहला रहे थे।