बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि 5 दिनों का लॉकडाउन अपने-अपने जिलों में लगाए। जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वही जिला पदाधिकारी के द्वारा जिलों के प्रखंडों में लॉक डाउन तो लग गया। लेकिन कोई असर नहीं मिल रहा है। बीते 10 जुलाई को बेलदौर बाजार में स्थानीय प्रशासन वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल अपने शो दल बल के साथ लॉकडाउन को पालन करने के लिए शक्ति प्रदर्शन तो किए। लेकिन बेलदौर बाजार में सरासर लोक डॉन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे बिहार में 15 दिनों का संपूर्ण लाक डाउन लगाने का फैसला बिहार सरकार का लिया है। यह देखना है कि प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन का कितना पालन होगी। बिहार सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार इमरजेंसी सेवा खुली रहेगी।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉक डाउन पूरे बिहार में किया जाएगा। वहीं सरकार के दिशा निर्देशानुसार सभी इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी। वही धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद ताले लगे रहेंगे। वही आवश्यक कार्य सब्जी की दुकान है सुबह और शाम खुली रहेगी। वहीं सरकार के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है, उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply