Site icon Sabki Khabar

कोसी नदी उफान के कारण घरो में गुसा पानी, लोगों को हो रही हैं परेशानी।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी उफान पर है, जिन से ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाके में पानी घुसने से उनके जीवन यापन मे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पश्चिमी तेलिहार पश्चिमी के स्विच गेट के नजदीक से पानी रिसाव हो रहा था। मालूम हो कि तेलिहार पंचायत कामा  स्थान वार्ड नंबर 4  के छठी मैया स्थान वार्ड नंबर 8 के नजदीक पानी की तेज धारा गांव की ओर आने से इस वार्ड में बसे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही विनो सदा, राजन चौधरी, मिथिलेश चौधरी, गोविंद चौधरी ,वकील चौधरी बेचन मिस्त्री, ने बताया कि अब धीरे-धीरे घरों में पानी प्रवेश करने लगा हम लोग अपना जीवन यापन करने के लिए गाइड बांध का सहारा लेना पड़ रहा है।

वहीं प्रशासन की ओर से हम लोगों का समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है। अधिक बाढ़ के ही विकराल रूप रहे तो हम लोगों को बांध का भी सहारा छोड़ना पड़ेगा। मालूम हो कि बलैठा गांव के समीप उफान भरी कोशी संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर नदी किनारे लगी नाव, आबादी वाले पासवट में प्रवेश करने को आतुर उफान भर्ती कोसी की लहरें ग्रामीणों को सता रहा है।
 कोसी नदी से गिरे प्रखंड की आधी आबादी संभावित बाढ़ की खतरों से सहमे हुए हैं। बीते 1 सप्ताह से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार मानसून बारिश एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कोशी बराज पर बढ़ रहे दबाव के कारण पानी छोड़े जाने से प्रभावित इलाके में बाढ़ की संकट दस्तक देने लगी है ।

Exit mobile version