बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से रुक रुक के बारिश होने से किसानों के खेत में पानी जमा होने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के कुर्बन पंचायत के बगड़ा , भोजूटोल वासा , इतमादी पंचायत के बारूण, नया टोला कुजंहारा,कंजरी पंचायत के पश्चिमी कंजरी निचले इलाके तेलिहार के गाईड बांध के समीप कोसी नदी का पानी भर गया है। जिन से किसानों के फसल डूब जाने से भारी परेशानी सामना कर रहे हैं। वही कुर्बन पंचायत के निचले इलाके भोजूटोल वासा बगड़ा बासा, भौरकाट बासा मैं किसानों के खेत में पानी आ जाने से उनके बोया हुआ फसल डूब गए हैं।
जब किसानों के खेत मे पानी भड़ जाने से सड़कों पर पानी कमर तक हो जाती है। जिनसे ग्रामीणों को पांव पैदल चलने में भारी समस्या उत्पन्न होती है। जिसके चलते नाव का सहारा लेना पड़ता है, बाढ़ से निपटने के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं।