राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया/ बेलदौर : इस समय लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, और पर्यावरण घट रहा है। इसलिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि एक पौधा बड़ा होकर वृक्ष बनता है। जिसके बाद वह सभी को बिना किसी के स्वार्थ से फल और छाया देता है। एक वृक्ष बेटे से बढ़कर होता है। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड के बेला नौबाद पंचायत के पंसस सदस्य मधु देवी अपने शादी के सालगिरह पर करीब 13 फलदार वृक्ष लगाए
मालूम हो कि पंसस मधु देवी अपने शादी का 13 वां साल पर फलदार वृक्ष लगाकर सालगिरह मनाया। वही तेरह फलदार पौधा को सार्वजनिक स्थान पर लगाया गया। वही कुछ फलदार वृक्ष अपने दरवाजे पर लगाया। दूसरा पौधा अपने बगीचे पर लगाया। मौके पर पंसज पति संजय अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा, किसान सलाहकार केके कुणाल, मंटू कुमार, भोला शर्मा, डॉ अनंत अग्रवाल उपस्थित थे। उक्त पंसस अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत 2007 में 11 जुलाई को की थी। जिन की तेरा हवी सालगिरह 2020 के 11 जुलाई को मनाया गया।
Leave a Reply