Site icon Sabki Khabar

गांव में ही अब मिलेगा प्रवासी को रोजगार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार के तहत मिलेगा स्वरोजगार।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

बेलदौर में अब गांव मे ही प्रवासियो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत स्वरोजगार के गुर सिखाने का शुभारंभ तेलिहार पंचायत से कर दी गयी इसके लिऐ पहले चरण मे पंचायत के चयनित 20 प्रवासियो को पंचायत भवन तेलिहार मे मधुमक्खी पालन के लिऐ पांच दिवशीय प्रशिक्षण शिविर मे गुर सिखाये जा रहे है ।

बिते बुधवार से प्रारंभ हुऐ प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षक चयनित प्रवासी को कम लागत मे अच्छी आमदनी को लेकर मधुमख्खी पालन से जुडी सभी आवश्यक जानकारी दे रहे है ।विदित हो तेलिहार पंचायत को इस योजना के शुभारंभ को लेकर देश मे पहले पंचायत होने का गौरव प्राप्त है ,जहां से पीएम ने स्थानीय मुखिया समेत पांच प्रवासियो से बर्चुअल संवाद कर देश मे इस अभियान का शुभारंभ किया ।अब उक्त अभियान को धरातल पर उतारने को लेकर प्रवासी को रोजगारोपरक प्रशिक्षण दी जा रही है ।बोले मुखिया अनिल सिंह -बुद्धवार से पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर स्वरोजगार के लिऐ चयनित 20 प्रवासियो को पहले चरण मे मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

इसके बाद शेष बचे प्रवासियो को उसके दक्षता के मुताबिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर दिये जाने है ।

Exit mobile version