Site icon Sabki Khabar

सुशासन बाबू की सरकार में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं क्राइम, अप्रैल से जुलाई के बीच 5 लोगों की हुई हत्या।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

सुशासन बाबू की सरकार में हत्या की सिलसिला जारी है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असफल हैं ।

 दिन प्रतिदिन हत्या, लूट, चोरी की घटना बेलदौर थाना क्षेत्र में बढ़ गई। लेकिन बेलदौर पुलिस हाथ पर हाथ रखकर ताली बजा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते 4 अप्रैल से लेकर बीते सात जुलाई तक में पांच हत्याएं हो चुका एवं मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना जारी है।

पुलिस एक भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार के रात्रि करीब 11 बजे दर्जनों अपराधियों ने मिलकर बेलदौर गांव निवासी किशोरी साह को चाकू गोदकर हत्या कर दिया। वही बीते रविवार को थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 बैसी जलकर के समीप 25 वर्षीय अज्ञात युवक को गोली मारकर मौत का नींद सुला दिया।

जानकारी के मुताबिक बीते 4 अप्रैल 2020 को इतमादि पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी सुबोध पंडित के 29 वर्षीय पुत्र राजेश पंडित अपने खेत में गेहूं कटवा कर घर वापस आ रहा था, कि अपराधियों ने उनका हत्या कर दिया। उक्त मामले को बेलदौर पुलिस ठंडे बस्ते में डाल दिया। वही आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी 30 वर्षीय कुंदन मंडल बेगूसराय से दवाई लेकर इतमादि गांव के जमीन दारी बांध होकर अपना गांव जा रहे थे। इसी दौरान बारुण गांव के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दिया। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। स्थानीय पंचायत के मुखिया कुमारी बेबी रानी ने बताई की बेलदौर बाजार में चोरी की घटना बढ़ गई है। वही बीते रात्रि बेलदौर बाजार निवासी किशोरी साह को चाकू से गोदकर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दिया।

सुनसान पड़ी घर फोटो।

आखिर प्रशासन क्या कर रहे हैं। बेलदौर थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल से लेकर 7 जुलाई तक में करीब 5 व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है। बेलदौर पुलिस किसी भी मामले में उद्भेदन नहीं कर पाई। यदि इस तरह की घटना का सिलसिला जारी रहेगा तो, ग्रामीण को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब ग्रामीण को रात में चलने में डर सता रहा है।

Exit mobile version