प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन में आवास योजना के लूट खसोट के बारे में बेलदौर प्रखंड के 16 पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ बैठक होना था। लेकिन मुखिया को नहीं आने पर बैठक स्थगित कर दिया गया।
वही इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विकास कुमार की अध्यक्षता में शुरू तो हुई। लेकिन कोरम पूरा नहीं होने पर बीच में इस बैठक को स्थगित कर दी । मालूम हो कि बुधवार को बैठक में 8 कोरम पूरा नहीं होने पर वीडियो शशि भूषण कुमार ने इस बैठक को रद्द कर दिया। इस बैठक के बारे में बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लूट खसोट में आवास सहायक एवं मुखिया प्रतिनिधि को डीएम एवं डीडीसी को लिखित आवेदन प्रमुख ने दिया था।
वह इस बात की नाराजगी के लिए मुखिया संघ के मुखिया प्रतिनिधि इस बैठक में भाग नहीं लेने के कारण बैठक को स्थागित कर दिया। मौके पर जिला परिषद मीरा देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार, बिजली विभाग के जेई सहदेव प्रसाद, डॉक्टर केदार रजक, बाल विकास प्रयोजना के सीडीपीओ नैना सिंह,स्वछता विभाग से शैलेंद्र कुमार, पंसस अरूण यादव, मघु कुमारी,गायत्री देवी, राघा देवी, उषा देवी, विकास कुमार, सुरेश शर्मा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।