Site icon Sabki Khabar

दुधपुरा मदरसा मिस्बाह उलूम के प्रधानाध्यापक का हुआ विदाई समारोह।

सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर।

हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा बाजार स्थित  मदरसा मिस्बाहुल उलूम दूधपुरा के प्रांगण में मौलाना निसारूल हक प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह धूमधाम से किया गया जिसकी अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शेख फखरुद्दीन ने किया मौके पर

मोहम्मद शिब्गतुल्ला डा0 मोहम्मद फूल हसन मोहम्मद शकील शिक्षक मध्य विद्यालय दूधपुरा मोहम्मद अजीज शिक्षक मध्य विद्यालय दूधपुरा मोहम्मद शकील इत्यादि लोगों ने उपस्थित थे

Exit mobile version