बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना।

सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर।
बहेडी़  प्रखंड में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है । प्रखंड के हवीडिह उतरी पंचायत के बसकटी और चनमाना के ट्रांसफर 20 जुन  से खराब हो गया था ।  बिजली नहीं होने के कारण कुछ ग्रामीणों ने गर्मी से परेशान होकर  बिजली ऑफिस जाकर आवेदन देते हुए  एक ट्रांसफार्मर की मांग की। बिजली विभाग ने  ट्रांसफर  तो दे दिया । लेकिन  2 जुलाई को शाम 5:00 बजे काम करने के दौरान हैं बिजली सप्लाई कर दिया।

जबकि विभागों को पता था कि आज चनमाना और बसकटी ग्राम के बीच ट्रांसफर चढ़ाया जाएगा। इसी क्रम में  कुछ मजदूर पोल पर चढ़े हुए थे । अगर मजदूर 5 मिनट पहले पोल पर से नहीं उतरता तो सबकी जान खतरे में हो जाता और हो सकता था बड़ी दुर्घटना। जिसके दौरान  बिजली दे देने से चारों तरफ  में फैल गई ।जिससे लोगों में काफी भय का माहौल बन गया ।मौके पर ही विधायक श्री सुनील कुमार चौधरी आकर जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से काफी मकसद के बाद  ट्रांसफार्मर को चढ़ाया और लोगों का आश्वासन दिलाया और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए अगर ऐसा कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *