Site icon Sabki Khabar

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धि ।

राजकमल कुमार / बेलदौर /  रिपोर्टर।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का परिवार संपर्क अभियान आज से शुरू हो गया। मालूम हो कि जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में 22 कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर घर जाकर लोगों से संपर्क करने के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र देकर करोना संक्रमण पर सरकार के दिशा निर्देशों के पालन का आग्रह कर रहे हैं। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज ने स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 19, 18, 17 से वितरण करना प्रारंभ कर दिए, और खुद जिला अध्यक्ष वार्ड वार्ड में जाकर लोगों को पीएम मोदी का लिखित पत्र भेजा और लोगों को सोशल डिस्टेंस, मास्क करोना जैसे महामारी से बचने का तरीका बताएं। प्रधानमंत्री का विकास पत्र जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी संगठन

जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई। लेकिन उनके संदेश को स्थानीय प्रशासन के द्वारा ग्रामीण तक नहीं पहुंचाया गया। वही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज ने बताया कि परिवार संपर्क अभियान जुलाई माह तक चलेगा। इसके तहत पार्टी के पार्टी अधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता तक हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत देश का मान सम्मान बढ़ाया है, 70 सालों की समस्या का समाधान मोदी जी ने किया। दो वर्ष के अंदर कश्मीर से 370 और 35 ए हटाए, वहां के लोग आज खुशहाल है, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाना, नागरिकता, संशोधन बिल पास होने से बाहर रह रहे लोगों को नागरिकता मिल रही है। राम मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ, उनके नेतृत्व में आज मंदिर निर्माण हो रहा है। आज देश के ऊपर चीन हरे एक तरह से भारत देश को तबाह करने में लगे हैं, लेकिन मोदी सरकार की नीति को चीन भाफ नहीं पाए। मौके पर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, आशा कार्यकर्ता पूनम देवी, चुन्नी देवी, निवेदिता ठाकुर, प्रवीण कुमार, डेविड कुमार मौजूद थे।

Exit mobile version